स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी खुशखबरी ! 3 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल का दाम

By अनुराग गुप्ता | Aug 13, 2021

चेन्नई। तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने अपना पहला ई-बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की जनता को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए प्रतिलीटर की कटौती करने का ऐलान किया है। दरअसल, वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने बजट पेश किया है। इस दौरान विपक्षी दल एआईएडीएमके ने सदन से वॉकआउट किया।

एमके स्टालिन सरकार ने पेट्रोल पर से एक्साइज ड्यूटी को कम किया है। जिसकी वजह से सरकार को हर साल 1160 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: UP के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले, पेट्रोल-डीजल पर लगाए वैट व सेस अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम

वित्त मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्देश के बाद पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ वक्त पहले पलानीवेल त्यागराजन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि राज्य की वित्तीय स्थिति बहुत खराब है। हालांकि पत्रकारों के साथ वार्ता में उन्होंने अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने की बात कही थी।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress