Philippine: विमान हादसे में मारे गए भारतीय छात्र और प्रशिक्षक का शव बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2023

मनीला। फिलीपीन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बृहस्पतिवार को पायलट का प्रशिक्षण ले रहे 20 वर्षीय भारतीय छात्र और उसके फिलीपीनी प्रशिक्षक के शव बरामद कर लिए हैं। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राधिकारियों ने बताया कि सेना ने कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो (24) और पायलट का प्रशिक्षण ले रहे भारतीय छात्र अंशुम राजकुमार कोंडे के शव बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों ही मंगलवार को अपायो के लूना में दो सीट वाले सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मारे गए थे।

मनीला बुलेटिन अखबार की खबर के मुताबिक, सेना की 503वीं टुकड़ी नेमृतकों की पहचान की है। खबर के अनुसार, आरपी-सी8958 सेसना 152 विमान के पायलट तबुजो के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और भारतीय छात्र कोंडे का शव भारतीय दूतावास को सौंपे जाने से पहले कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। प्राधिकारियों के मुताबिक, विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या