Philippines और Vietnam ने विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर समझौता किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024

हनोई। विवादित दक्षिण चीन सागर में टकराव को रोकने के लिए फिलीपीन और वियतनाम के बीच मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। यह समझौता फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनांडो मार्कोस जूनियर की हनोई यात्रा के दौरान हुआ। दक्षिण चीन महासागर नौवहन के लिए सबसे महत्वपूर्ण जलमार्गों में से एक है। इसको लेकर फिलीपीन और वियतनाम सहित कई देशों का चीन के साथ समुद्री विवाद जारी है। चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता का दावा करता है। इतना ही नहीं, चीन और फिलीपीन के जहाजों के बीच पिछले एक साल से विवादित जल क्षेत्र में टकराव देखने को मिल रहा है, जिससे तनाव के व्यापक होने की आशंका भी बढ़ गई हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Sydney Harbor के तट पर बैठी महिला पर shark ने हमला कर किया गंभीर रुप से घायल


फिलीपीन सरकार ने एक बयान में कहा कि वह और वियतनाम समुद्री मुद्दों पर समन्वय को बढ़ाने और विश्वास तथा भरोसे के साथ काम करने के लिए मंगलवार को सहमत हो गये हैं। उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी कि समझौते के तहत वे क्या-क्या कदम उठायेंगे। मार्कोस ने अपने वियतनामी समकक्ष वो वान थुओंग के साथ बैठक के दौरान दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के क्षेत्रीय समूह का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वियतनाम आसियान क्षेत्र में फिलीपीन का एकमात्र रणनीतिक साझेदार बना हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि जहां समुद्री सहयोग इस साझेदारी की ‘‘नींव’’ है, इस कदम से दोनों देशों के बीच संबंधों का विस्तार हुआ है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया