Piyush Chawla की केकेआर में हुई एंट्री, 2014 में KKR के साथ जीता खिताब

By Kusum | Oct 01, 2025

भारत के दिग्गज खिलाड़ी पीयूष चावला यूएई की टी20 इंटरनेशनल लीग आईएलटी20 के चौथे सीजन के लिए केकेआर से जुड़ गए हैं। मंगलवार को पीयूष के इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंजाइजी अबु धाबी नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा है। जिसकी जानकारी टीम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए दी थी। 


आईपीएल में भी लंबे समय तक पीयूष चावला केकेआर का हिस्सा रहे हैं। साल 2014 में उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल का खिताब भी जीता था। इसके अलावा 2018 और 2019 के ऑक्शन में केकेआर ने भारतीय लेग स्पिनर को अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल में आखिरी बार साल 2024 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। पांच बार की चैंपियन टीम ने 2021, 2023 और 2024 के ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था। वह जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से इस लीग का हिस्सा थे। अब पहली बार वह विदेशी लीग में जलवा बिखरेंगे। 


इसी साल 6 जून को पीयूष ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने भारत के लिए 2006 में टेस्ट फॉर्मेट से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कुछ ही समय में तीनों फॉर्मेट में खेलने लगे थे। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विश्व विजेता टीम में भी पीयूष शामिल थे।           


प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन