Travel Tips: रिमझिम बारिश में रोड ट्रिप कर रहे प्लान, मेरठ के पास मिलेंगे ये 'जन्नती' नज़ारे

By अनन्या मिश्रा | Aug 20, 2025

इस समय मथुरा से लेकर मेरठ और दिल्ली एनसीआर से लेकर गाजियाबाद के आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इस मौसम में रोड ट्रिप पर निकलना या किसी खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। वहीं इस रिमझिम बारिश का लुत्फ उठाने के लिए मेरठ वाले भी आसपास में स्थित खूबसूरत जगहों की तलाश करते रहते हैं। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको मेरठ से करीब 200 किमी के आसपास में स्थित कुछ बेहद हसीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपनी फैमिली, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ रिमझिम बारिश का लुत्फ उठाने के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं।


ऋषिकेश

अगर आप भी मेरठ के आसपास किसी शानदार और खूबसूरत जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, तो आप ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। यह उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऋषिकेश योग नगरी के नाम से भी फेमस है।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: 'मिनी पहलगाम' के नाम से फेमस है नॉर्थ बंगाल का माझीधुरा, प्रकृति प्रेमियों के लिए है स्वर्ग


गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। रिमझिम बारिश में गंगा नदी और पहाड़ों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। नदी के किनारे बादलों से ढके पहाड़ पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। बारिश में आप यहां के कई खूबसूरत घाटों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।


लैंसडाउन

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर लैंसडाउन स्थित है। जोकि उत्तराखंड की खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। मानसून में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है।


यह जगह सिर्फ मेरठ वालों के लिए नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर वालों के लिए भी काफी अच्छी है। वीकेंड के मौके पर लोग यहां पर अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ घूमने के लिए आते हैं। आप यहां पर लैंसडाउन व्यू पॉइंट और टिप एन टॉप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।


डोईवाला

अगर आप उत्तराखंड की किसी शानदार और कम भीड़भाड़ वाली खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं, तो आपको डोईवाला पहुंच जाना चाहिए। यह ऋषिकेश से 20 किमी की दूरी पर स्थित है।


डोईवाला में आपको घने जंगल, बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरने देखने को मिलेंगे, जोकि यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह जन्नत मानी जाती है। मानसून में आप यहां पर हाईकिंग से लेकर ट्रेकिंग तक का लुत्फ उठा सकते हैं।


देहरादून

मानसून में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है। पहाड़ों के बीच स्थित देहरादून अपनी खूबसूरती से हर दिन मेरठ से लेकर दिल्ली एनसीआप वालों को अपनी ओर आकर्षित करता है।


देहरादून में घूमने के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं। यहां पर मानसून में स्वर्ग जैसा लगता है। आप देहरादूर में रॉबर्स केव, मालसी डियर पार्क और सहस्त्रधारा वॉटरफॉल आदि घूम सकते हैं। वहीं एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी यह जगह परफेक्ट है।

प्रमुख खबरें

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट

Bangladesh: कट्टरपंथी नेताओं की गीदड़भभकी के बीच भारत का बड़ा एक्शन, ढाका में वीज़ा आवेदन केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद

Chhattisgarh के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर

Donald Trump ने युद्ध, अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा में ऐतिहासिक जीत का दावा किया - व्हाइट हाउस भाषण के मुख्य अंश