By अंकित सिंह | Dec 12, 2022
भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर को पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो रहा है। हालांकि, भारत के लिए बड़ा झटका तब हुआ जब कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी केएल राहुल करेंगे। हालांकि, सवाल यह भी है कि रोहित शर्मा के जगह टेस्ट में कैसे मौका मिलेगा और फिर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन कर सकता है। एक दिवसीय सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया पर टेस्ट सीरीज जीतने का दबाव भी रहेगा। अब हम आपको संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।
खबरों के मुताबिक केएल राहुल और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। ऐसे में अभिमन्यू ईश्ववरन को पहले मुकाबले के लिए टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा को रखा गया है। चेतेश्वर पुजारा को उप कप्तान भी बनाया गया है। चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी भी करेंगे। चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर का मौका मिल सकता है। वहीं, ऋषभ पंत टेस्ट में विकेटकीपिंग की भूमिका निभा सकते हैं। पहले मुकाबले में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी रखा जाएगा। भारतीय टीम कम से कम 2 स्पिनर्स के साथ पहले टेस्ट मैच में उतरेगी। इसका बड़ा कारण यह भी है कि टेस्ट श्रृंखला भारतीय उपमहाद्वीप में खेला जा रहा है।
शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के ऊपर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के चटगांव में 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में होगा। श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।