India vs Ban टेस्ट सीरीज में इस सीनियर खिलाड़ी पर मेहरबान हुई BCCI, उपकप्तान बनाकर काटा ऋषभ पंत का पत्ता

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हाथ धोने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। भारतीय टीम की नजरें वनडे सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने की है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है।
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है जिससे बांग्लादेश की टीम के होश उड़ गए है। वनडे सीरीज में हार का सामना करने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने की होगी।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के साथ सीनियर खिलाड़ी जुड़ा है, जो इस बार टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की छुट्टी हो गई है। दरअसल टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण हिस्सा नहीं ले रहे है। इस कारण केएल राहुल टीम के कप्तान बनाए गए हैं जबकि उप कप्तान के लिए नए खिलाड़ी का नाम सामने आया है।
सीनियर खिलाड़ी की टीम में एंट्री
बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने इस बार टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। इसके साथ ही उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। हालांकि चर्चा थी कि ये जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी जा सकती है मगर ऐसा नहीं हो सका। इस पद के लिए पुजारा का चयन हो चुका है। माना जा रहा था कि पुजारा को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है मगर खिलाड़ी ने वापसी कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा।
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने जनवरी 2019 के बाद से भारत के लिए कोई शतक नहीं जड़ा है। संभावना है कि चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन पर भारत के लिए बैटिंग करने उतरेंगे। वहीं पुजारा के टीम में शामिल किए जाने के बाद से ही अब पुजारा के टेस्ट करियर के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के दौरान अगर पुजारा ने कमाल नहीं दिखाया तो टीम में वापसी करना उनके लिए काफी दिक्कत हो सकती है।
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट
अन्य न्यूज़












