पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर इमरान खान ने लोगों से ''मजबूत रहने'' का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया कि देश के लोग बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं। उन्होंने कर्ज में डूबी अर्थव्यवस्था के उबरने तक लोगों से मजबूत बने रहने की अपील की। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही है कि खान की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज प्राप्त करने के करीब है।

इसे भी पढ़ें: वायुसेना ने पाकिस्तान से आ रहे जार्जिया ''एएन -12’ के विमान को जयपुर में उतारा

रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खान ने कहा कि यह पूरी तरह सही है कि हमारे लोग कुछ मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। बिजली महंगी है। गैस महंगी है। उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि महंगाई बढ़ रही है। खान ने लोगों से बढ़ती महंगाई के बीच धीरज रखने के अपील की। उन्होंने वादा किया कि देश इस कठिन समय से बाहर निकलने में सफल रहेगा।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana