महाराष्ट्र कांग्रेस का पीएम पर आरोप, कहा- लोगों की जान के बजाय बंगाल चुनाव को दे रहे हैं महत्व

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद ही देश में लॉकडाउन लागू करेंगे क्योंकि वह लोगों की जान के ऊपर चुनाव को प्राथमिकता दे रहे हैं। पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि खबरों से संकेत मिल गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेज गति से देश में फैल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री रैलियां करने में व्यस्त हैं। पटोले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 5 बार सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा गया, लेकिन मूल संविधान शत प्रतिशत लागू नहीं किया

पटोले ने कहा, ‘‘एक से 10 अप्रैल के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की गति बहुत तेज रही। लेकिन प्रधानमंत्री बिना मास्क लगाए रैलियां करते रहे। वह पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण लोग दिक्कतें झेल रहे हैं। रैलियों में मास्क नहीं पहनकर प्रधानमंत्री क्या संदेश देना चाहते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: 17 अप्रैल को कांग्रेस ने बुलाई CWC की बुलाई, कोरोना महामारी के हालात पर होगी चर्चा

महा विकास आघाडी सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा के संबंध में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पटोले ने कहा कि भाजपा नेता राज्य सरकार के कदमों पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर दिल्ली में फडणवीस का दबदबा है तो उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि महाराष्ट्र को जीएसटी और अन्य योजनाओं के 90,000 करोड़ रुपये मिले।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज