Har Ghar Tiranga । PM Modi ने देशवासियों से की डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील, खुद के हैंडल की भी बदली फोटो

By एकता | Aug 13, 2023

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस में अब बस दो दिन का समय बचा है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की। इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट के जरिये लोगों से अपने अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील भी की है। पीएम ने लिखा, '#हरघरतिरंगा आंदोलन की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया खातों की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।'

 

इसे भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Campaign: पूरे हरियाणा में राशन डिपो से 25 रुपये में खरीदें राष्ट्रीय ध्वज


प्रधानमंत्री ने पिछले साल 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी। इस साल 11 अगस्त को उन्होंने एक बार फिर से लोगों से13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। पीएम मोदी की अपील के बाद देशवासी बड़ी संख्या में 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। लोगों ने अपनी डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाना शुरू कर दिया है। बता दें, 'हर घर तिरंगा' अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल का एक हिस्सा है। ये अभियान लोगों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है।

 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी वाद्रा पूरी तरह से योग्य, उन्हें संसद में होना चाहिए : रॉबर्ट वाद्रा


77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसके अलावा आज सरकार ने समारोह में शामिल होने वाले 'मुख्य अथितियों' की सूची भी जारी की है। इस सूची में कुल 1800 लोगों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद