महाबलीपुरम पहुंचे PM मोदी, दो महाबलियों की महामुलाकात से जुड़ी 10 बड़ी बातें

By अभिनय आकाश | Oct 11, 2019

आज से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भारत दौरा शुरू हो गया है। मेजबान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए पहले चेन्नई पहुंचने और उसके बाद महाबलीपुरम के लिए रवाना हों गए। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोपहर दो बजे तक चेन्नई पहुंचेंगे। समुद्र किनारे बसे शहर महाबलिपुरम में दो महाबलियों की महामुलाकात से जुड़ी दस प्रमुख बातों से आपको करवाते हैं रूबरू।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद महाबलीपुरम के लिए रवाना हो गए। 
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोपहर 2.10 बजे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पनीरसेल्वम उनका स्वागत करेंगे।
  • शी जिनपिंग शाम 4 बजे महाबलीपुरम पहुंचेंगे। शाम 5 बजे 3 स्मारकों अर्जुन तपस्या, पांच रथ और शोर मंदिर जाएंगे। 
  • शी जिनपिंग करीब 50 किमी तक सड़क के रास्ते यात्रा करेंगे।
  • मोदी और जिनपिंग की सुरक्षा में 43 अधिकारियों समेत करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 
  • पीएम मोदी शी जिनपिंग को शाम 5 बजे के करीब अर्जुन तपस्या स्मारक लेकर जाएंगे अगला पड़ाव पंच रथ मंदिर होगा। पंचरथ मंदिर के बाद शी जिनपिंग महाबलीपुरम के सबसे मशहूर शोर मंदिर पहुंचेंगे।
  • शाम 6.45 से आठ बजे पीएम मोदी के डिनर में शामिल होंगे।
  • अगले दिन यानि 12 अक्टूबर को करीब दस बजे भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत होगी।
  • दोपहर 11:45 से 12:45 के चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन किया गया है।
  • दोपहर 2:00 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग वापस चीन के लिए रवाना होंगे।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा