By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमैका के अपने समकक्ष एंड्रयू होलनेस को लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत के लिए शुक्रवार को बधाई दी। मोदी ने कहा कि वह भारत और जमैका के बीच मित्रता के रिश्तों को और गहरा करने की आशा रखते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, डॉ. एंड्रयू होलनेस को लगातार तीसरी बार जमैका पार्टी को जीत दिलाने के लिए हार्दिक बधाई। भारत और जमैका के बीच मित्रता के रिश्तों को और गहरा करने तथा हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करने को उत्सुक हूं। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कड़े मुकाबले के बाद तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल की।