PM मोदी ने ली सिएन लूंग को चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी, 1965 से सत्ता में हैं काबिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष तथा पीपुल्स एक्शन पार्टी के नेता ली सिएन लूंग को आम चुनाव में स्पष्ट जनादेश मिलने पर शनिवार को बधाई दी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग की पार्टी ने आम चुनावों में 90 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 83 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई है। मोदी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग को आम चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई। सिंगापुर के लोगों को शांतिपूर्ण और खुशहाल भविष्य के लिये शुभकामनाएं। सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी 1965 में सिंगापुर की स्वतंत्रता के बाद से सत्ता में है। शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में उसे कुल 61.24 प्रतिशत वोट मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली की स्पष्ट जनादेश के साथ सत्ता में वापसी, 93 में से 83 सीटों पर दर्ज की जीत 

भारतीय मूल के नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व वाली विपक्षी वर्कर्स पार्टी ने सेंगकांग की जीआरसी समेत 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। सेंगकांग जीआरसी में उसने प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री एन ची मेंग के नेतृत्व वाली पीएपी टीम को हराया।

प्रमुख खबरें

रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट : एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये

पाकिस्तानी अभिनेत्री Mahira Khan ने अरिजीत सिंह की तारीफ की

Smriti Irani ने किये रामलला के दर्शन, राष्ट्र की प्रगति की कामना की

HP Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश कक्षा 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2:30 बजे जारी करेगा, ऐसे चेक करें