108 घोड़े, शंख-डमरू की गूंज... Somnath में PM Modi ने ऐतिहासिक Shaurya Yatra से दिया अटूट आस्था का संदेश

By एकता | Jan 11, 2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोमनाथ में आयोजित 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लिया। यह यात्रा जनवरी 1026 में विदेशी हमलावर महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए पहले हमले को 1,000 साल पूरे हो होने के अवसर में निकाली गई है। यह उत्सव इन 1,000 सालों में सोमनाथ मंदिर के अटूट विश्वास और बार-बार पुनर्निर्माण की शक्ति को समर्पित है।


प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने आजादी के बाद मंदिर को फिर से बनवाने का संकल्प लिया था। साथ ही, उन्होंने उन योद्धाओं को भी याद किया जिन्होंने सदियों पहले मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh के आगर मालवा में नशीले पदार्थों की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त


यात्रा की भव्यता और मुख्य आकर्षण

प्रधानमंत्री एक फूलों से सजी खुली गाड़ी में सवार होकर निकले। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने शंख बजाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।


108 घोड़ों का दस्ता

गुजरात पुलिस की माउंटेड यूनिट के 108 घोड़ों ने इस यात्रा की अगुवाई की। ये स्थानीय काठियावाड़ी और मारवाड़ी नस्ल के घोड़े थे, जिन्हें इस खास दिन के लिए 8 महीने तक ट्रेनिंग दी गई थी।


शंख और डमरू की गूंज

खेड़ा जिले के ब्रह्मर्षि संस्कृत महाविद्यालय के करीब 350 छात्रों ने जुलूस का नेतृत्व किया। इन छात्रों ने शंख और डमरू बजाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Grok AI विवाद पर सरकार की सख्ती रंग लाई, X ने मानी गलती, हटाए हजारों Post


ऋषिकुमारों से संवाद

पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद युवा ऋषिकुमारों (संस्कृत के छात्रों) और कलाकारों से बातचीत की।


सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का संदेश

यह पूरी 'शौर्य यात्रा' दरअसल 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि सोमनाथ केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के साहस और बलिदान का प्रतीक है, जो हर विनाश के बाद और भी भव्य रूप में निखर कर सामने आया है।

प्रमुख खबरें

Iran Protest: बगावत से सुलगता ईरान, ट्रंप को सैन्य विकल्पों पर ब्रीफिंग

ममता हटाओ के नारों से गूंजा Kolkata, Suvendu Adhikari के नेतृत्व में BJP का हल्ला बोल

चेहरे के लाल-दर्दनाक Pimples से हैं परेशान? मुल्तानी मिट्टी का ये देसी नुस्खा देगा Instant Relief

Iran की America और Israel को खुली धमकी, Donald Trump की एक गलती पड़ेगी बहुत भारी