Grok AI विवाद पर सरकार की सख्ती रंग लाई, X ने मानी गलती, हटाए हजारों Post

X
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Jan 11 2026 11:53AM

एक्स के एआई टूल 'ग्रोक' से उत्पन्न अश्लील तस्वीरों पर हुए विवाद में कंपनी ने सरकार की बात मान ली है। आईटी मंत्रालय के नोटिस के जवाब में, एक्स ने 3500 से अधिक पोस्ट हटा दिए हैं और भारतीय कानूनों के अनुपालन की पुष्टि करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

सरकारी सूत्रों से पता चला है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। कंपनी ने भारत सरकार को भरोसा दिलाया है कि वह अब पूरी तरह से भारतीय कानूनों का पालन करेगी। यह विवाद तब शुरू हुआ था जब एक्स के एआई टूल 'ग्रोक' का गलत इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट फैलाया जा रहा था।

सरकार की सख्ती के बाद, एक्स ने भारतीय नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 3,500 पोस्ट हटा दिए हैं और 600 से ज्यादा अकाउंट बंद कर दिए हैं। कंपनी ने वादा किया है कि वह भविष्य में अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील तस्वीरें या वीडियो नहीं आने देगी। सरकारी सूत्रों का कहना है कि एक्स ने सुधार के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

विवाद की मुख्य वजह क्या?

यह पूरा मामला तब गरमाया जब एलन मस्क के एआई चैटबॉट 'ग्रोक' के जरिए महिलाओं की अश्लील और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें बनाई जाने लगीं। यह चैटबॉट सोशल मीडिया पर एक विवादित ट्रेंड की वजह से वायरल हो गया था। भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस पर गहरी चिंता जताई और इसे महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के खिलाफ बताया।

इसे भी पढ़ें: Agra में cryptocurrency में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

सरकार की सख्त चेतावनी

आईटी मंत्रालय ने 2 जनवरी को एक्स को एक नोटिस भेजकर 72 घंटे का समय दिया था। सरकार ने साफ कहा था कि अगर एक्स भारतीय कानूनों (आईटी अधिनियम 2000 और आईटी नियम 2021) को नहीं मानता, तो उसे मिलने वाली कानूनी सुरक्षा खत्म कर दी जाएगी। इसका मतलब होता कि प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए किसी भी गलत कंटेंट के लिए कंपनी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता और उस पर केस चल सकता था।

एक्स ने मानी सरकार की बात

मंत्रालय के निर्देश के बाद, एक्स ने अपने सुरक्षा उपायों की समीक्षा की है। कंपनी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वह अपनी नीतियों को सख्ती से लागू करेगी ताकि भविष्य में ग्रोक एआई या किसी अन्य तरीके से गलत कंटेंट न फैलाया जा सके। फिलहाल, एक्स ने विवादित कंटेंट हटा दिया है और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़