Ganga Vilas Cruise में मिलेगी 5 स्टार की सुविधा, 50 हजार रुपये देकर इन लग्जरी सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ

By रितिका कमठान | Jan 13, 2023

दुनिया की सबसे लंबी यात्रा पर निकलने वाले रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। काशी से बोगीबील (असम ) 3200 किलोमीटर की रोमांचक यात्रा को एमवी गंगा विलास पूरे 52 दिनों में पूरा करेगा। इस क्रूज की खासियत है कि इसमें यात्रा करने वाले पर्यटकों को फाइव स्टार सुविधाएं और आधुनिक तकनीक रिवर क्रूज पर ही मिलेंगी।

इस रिवर क्रूज की यात्रा के जरिए 15 दिनों तक बांग्लादेश की यात्रा करने का मौका भी पर्यटकों को मिलेगा। इसके बाद असम की बह्मपुत्र नदी से यात्रा को आगे बढ़ाते हुए ये सफर डिब्रूगढ़ में समाप्त होगा। क्रूज अपनी 52 दिनों की यात्रा के दौरान यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा। इस क्रूज शिप को 50 से अधिक जगहों पर रोका जाएगा जहां वास्तुशिल्प कला का भी नमूना देखने को मिलेगा। गंगा विलास यात्रा क्रूज आत्म निर्भर भारत का उदाहरण है। ये पूरी तरह से भारत में निर्मित है।

27 नदियों को करेगा पार
इस रिवर क्रूज की यात्रा का रूट कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 51 दिनों की यात्रा के दौरान ये एक या दो नहीं बल्कि पूरी 27 नदियों से होकर गुजरेगा। इस दौरान क्रूज पर सवार होने वाले पर्यटकों को 50 पर्यटक स्थलों को घूमने का मौका भी मिलेगा।

जानें इंटीरियर
इस क्रूज का इंटीरियर बेहद शानदार तैयार किया गया है। इसमें फर्नीचर, क्रॉकरी, कमरों के रंग व डिजाइन बेहद शानदार तरीके से शामिल किए गए है। इसमें वर्ष 1960 के भारत की झलक भी देखने को मिलेगी। क्रूज को बनाने में बेहद भव्यता का उपयोग किया गया है। जानकारी के मुताबिक क्रूज दिखने में विहंगम है। इंटीरियर को भारत की संस्कृति, धरोहर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इंटीरियर में अधिकतर रूप से सफेद, गुलाबी, लाल और हल्के रंग का उपयोग किया गया है। इस क्रूज के कमरों में वुडन फ्लोरिंग है।

बता दें कि इस क्रूज में कुल 40 क्रू सदस्य है। क्रूज की लंबाई साढ़े 62 मीटर और चौड़ाई 12.8 मीटर है। इसमें पर्यटकों के ठहरने का भी आलिशान इंतजाम किया गया है। 5स्टार होटल की तरह लग्जरी सुविधाओं वाले कुल 18 सुइट्स इसमें बनाए गए है।

मिलेंगी कई सुविधाएं
क्रूज में 40 सीटर रेस्टोरेंट, स्पा रूम और तीन सनडेक हैं। साथ में म्यूजिक का भी इंतजाम किया गया है। 32 पर्यटकों सहित कुल 80 यात्रियों के ठहरने की सुविधा है। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी