Chhath Puja Festival | पीएम मोदी ने छठ के समापन पर दी शुभकामनाएं, बोले- दिखी भारत की गौरवशाली परंपरा

By रेनू तिवारी | Oct 28, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को चार दिवसीय छठ पर्व के समापन पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इससे देश की भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन। छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।

इसे भी पढ़ें: Cyclone Montha | चक्रवाती तूफान मोंथा का कहर: तमिलनाडु में भारी बारिश से स्कूल बंद, हाई अलर्ट जारी

 

उत्सव शुरू होने से एक दिन पहले, प्रधानमंत्री ने नागरिकों से छठ पूजा के गीतों को साझा करने का आग्रह किया और त्योहार के दौरान उन्हें और भी ज़्यादा प्रचारित करने का संकल्प लिया। उन्होंने तीसरे दिन भी ऐसा ही किया, एक गीत साझा किया और अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ दीं।

"देश भर में मेरे सभी परिवारजनों को छठ पूजा की संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की हमारी परंपरा अत्यंत अनूठी है। भगवान सूर्य की कृपा से सभी का कल्याण हो, सभी को जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता मिले। यही कामना है। जय छठी मैया।"

इसे भी पढ़ें: महातूफान मोंथा से हाहाकार! आंध्र-ओडिशा हाई अलर्ट, झारखंड में 31 तक भारी बारिश की चेतावनी

 

सामुदायिक भागीदारी और ऑनलाइन भक्तिपूर्ण आदान-प्रदान के साथ, इस वर्ष का छठ पर्व एक उज्ज्वल और समावेशी स्वर में संपन्न हुआ, जो इसकी स्थायी सांस्कृतिक प्रतिध्वनि को दर्शाता है। 

प्रमुख खबरें

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प

ओडिशा में राजनीतिक झड़प: बीजद कार्यकर्ताओं ने डीजीपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया