महातूफान मोंथा से हाहाकार! आंध्र-ओडिशा हाई अलर्ट, झारखंड में 31 तक भारी बारिश की चेतावनी

Cyclone Montha
ANI
रेनू तिवारी । Oct 28 2025 10:47AM

बंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवाती तूफ़ान मोंथा आंध्र प्रदेश तट से टकराने को तैयार है, वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसके प्रभाव से झारखंड में 31 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे कई ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफ़ान "मोंथा" सोमवार को एक भीषण चक्रवाती तूफ़ान में बदल गया। आंध्र प्रदेश और ओडिशा हाई अलर्ट पर हैं, लोगों को निकालने में तेज़ी ला रहे हैं और आज रात काकीनाडा के पास आने वाले तूफ़ान की तैयारी कर रहे हैं। 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार वाली हवाओं के साथ आने वाले इस तूफ़ान ने तटीय क्षेत्र में पहले ही भारी बारिश और तेज़ हवाएँ शुरू कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें: Jamtara 2 फेम अभिनेता Sachin Chandwade ने की आत्महत्या, सदमे में फैंस और फिल्म जगत, एक्टर ने क्यों दी जान?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव के कारण 31 अक्टूबर तक झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में बताया कि चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। थाई में ‘मोंथा’ का अर्थ सुगंधित फूल होता है। तूफान सुबह साढ़े पांच बजे मछलीपत्तनम से 190 किमी दक्षिण-पूर्व में, काकीनाडा से 270 किमी दक्षिण-पूर्व में तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था।

बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और मंगलवार की शाम और रात के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपत्तनम और कलिंगपत्तनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की आशंका है। इस दौरान हवा की अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटा होगी और हवाएं 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Delhi Acid Attack | दिल्ली में एसिड अटैक की घटना झूठी! डीयू छात्रा ने ड्रामे के लिए टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया, रेप के मामले में पिता गिरफ्तार

मौसम वैज्ञानिकों ने झारखंड के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है जबकि बुधवार को चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की आशंका है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़