By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2025
बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां डीजीपी कैंप कार्यालय के सामने सोमवार को धरना दिया और 14 दिसंबर को जाजपुर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बताया कि जिले के जेनापुर इलाके में रविवार को धर्मशाला के निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू और बीजद नेता प्रणब बलबंतराय के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं। यह झड़प बीजद नेता के फार्महाउस में हुई और इसमें कई वाहनो में भी तोड़फोड़ की गई।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और बाद में उनमें से पांच लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया। झड़प के बाद बीजद के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कैंप कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया जो अब भी जारी है। उन्होंने बीजद कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जाजपुर जिले के जेनापुर थाने के सामने निर्दलीय विधायक के समर्थकों ने भी सोमवार सुबह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विधायक के समर्थकों ने आरोप लगाया कि बीजद कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘घटना दिनदहाड़े हुई, जिसके बावजूद पुलिस प्रशासन और सरकार ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और मूक दर्शक बने रहे, जो सभी को हैरान कर रहा है।’’ उन्होंने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार राज्य में ‘गुंडाराज’ और गुंडागर्दी को बढ़ावा देकर क्या संदेश देना चाहती है? पटनायक ने कहा, ‘‘शांतिप्रिय ओडिशा निवासी इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’’ बीजद की वरिष्ठ नेता और विधायक प्रमिला मलिक ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं समेत अन्य कार्यकर्ता फार्महाउस में थे तभी धर्मशाला विधायक के समर्थकों ने वहां घुसकर उनकी पिटाई कर दी। उनमें से कई का इलाज किया जा रहा है।’’ प्रमिला मलिक ने कहा कि पुलिस ने अब तक इस घटना में कोई कार्रवाई नहीं की और उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या पुलिस राज्य में ‘गुंडाराज’ को बढ़ावा दे रही है?’’
मलिक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। जेनापुर पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में दोनों गुटों ने दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। जेनापुर थाने की प्रभारी निरीक्षक निरुपमा जेना ने कहा, ‘‘हमने घटना की जांच शुरू कर दी है।’’ बलबंतराय पर इससे पहले अप्रैल में जाजपुर जिले में हमला हुआ था और उनकी कार में तोड़फोड़ की गई थी। आरोप है कि यह हमला निर्दलीय विधायक के कुछ समर्थकों ने किया था। हालांकि, इस हमले में बलबंतराय बाल-बाल बच गए थे।