Russia-Ukraine War के बीच PM मोदी की हाई लेवल बैठक, भारत की सुरक्षा संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

By अंकित सिंह | Mar 13, 2022

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 18 दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध की वजह से लाखों लोगों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा है जबकि हजारों लोगों की मौत हो गई है। इस युद्ध की वजह से भारत के कई नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए थे जिन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाया गया। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से हाई लेवल बैठक की है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बैठक में भारत की सुरक्षा संबंधित तैयारियों और यूक्रेन में जारी संघर्ष के संदर्भ में मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा की गई।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक के दौरान निर्देश दिया कि खारकिव में मारे गए नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। इस बैठक में पीएम मोदी को यूक्रेन में नवीनतम घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा का विवरण भी शामिल है, साथ ही भारत के पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों को भी यूक्रेन से निकाला गया। 

 

इसे भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स की टीम से मिले पीएम मोदी, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जताया आभार


सूत्रो ने बताया कि पीएम मोदी ने रक्षा क्षेत्र में वैश्विक तकनीकी उपयोग और उसी में भारत की प्रगति का विस्तृत विवरण लिया। उन्होंने देश के सुरक्षा तंत्र में नवीनतम तकनीक को एकीकृत करने पर भी जोर दिया। पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि यह न केवल हमारी सुरक्षा को मजबूत करे बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ाए।  

 

इसे भी पढ़ें: 5 राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पूर्व PM वाजपेयी का बयान हुआ वायरल, कहा था- एक दिन पूरा देश उन पर हंस रहा होगा

 

 इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। मीटिंग की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोवाल भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि भारत लगातार रूस और यूक्रेन के बीच शांति की अपील कर रहा है। भारत दोनों देशों से बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान की बात भी कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बातचीत की है। 

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा