नरेंद्र मोदी ने की नॉर्वे की PM से मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्वे की अपनी समकक्ष एर्ना सोलबर्ग के साथ दोनों देशों के बीच बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न मामलों पर मंगलवार को बातचीत की। सोलबर्ग सोमवार को यहां पहुंची थीं। उनका मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया। इसके बाद, मोदी और सोलबर्ग ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और सम्पूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: मोदी को आया ट्रम्प का फोन, अहम द्विपक्षीय मामलों पर हुई बातचीत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘हमारे संबंधों को और मजबूती और गति देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले नॉर्वे की अपनी समकक्ष एर्ना सोलबर्ग का भारत में स्वागत किया। इससे पहले नेताओं ने अप्रैल 2018 में भारत-नॉर्वे शिखर सम्मेलन में मुलाकात की थी। भारत और नॉर्वे के बीच गर्मजोशी भरे मित्रवत संबंध हैं।’ अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोलबर्ग से वार्ता की और दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने पर विचार साझा किए।

प्रमुख खबरें

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी

Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज, अभिनेता की Uttama Villain मूवी से कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर