प्रधानमंत्री मोदी ने ताज नगरी आगरा को दी 3907 करोड़ रुपये की सौगातें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2019

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ताज नगरी आगरा में 3907 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आगरा दौरे पर आगरा जल सम्पूर्ति यानी गंगाजल योजना की शुरूआत की। इसके अलावा उन्होंने आगरा को विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिये एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र की आधारशिला भी रखी।

 

इसे भी पढ़ें- कृषि-निर्यात नीति लागू करने के लिए राज्य शीर्ष एजेंसी स्थापित करें: प्रभु

 

गंगाजल योजना से आगरा को बेहतर जलापूर्ति उपलब्ध हो सकेगी। इससे ना सिर्फ शहरवासियों को बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को भी लाभ होगा।

इसे भी पढ़ें- पिछले साल देश में 1.4 प्रतिशत बढ़ी मर्सिडीज बेंज की बिक्री

 

प्रधानमंत्री मोदी का आगरा का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले नवम्बर 2016 के अपने दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शुरूआत की थी। इसके अलावा रेल से जुड़ी कई योजनाओं का भी उन्होंने शुभारम्भ किया था।

प्रमुख खबरें

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए : J P Nadda

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram