G-7 में PM Modi, khalistan ने बनाई हमले की योजना, कहां एकट्ठा हुए अलगाववादी समूह के सदस्य

By अभिनय आकाश | Jun 17, 2025

दुनिया के शक्तिशाली देशों का जमावड़ा रॉकीज के मंच परदेखने को मिल रहा है। कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं। जी7 वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। भारत को इस सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जो वैश्विक मंच पर देश के बढ़ते कद को दर्शाता है। पीएम मोदी के इस समिट में शामिल होने से जहां एक तरफ पाकिस्तान को एक तरफ मिर्ची लग रही है तो वहीं दूसरी तरफ खालिस्तानी भी बौखला गए हैं। इसलिए उन्होंने पीएम मोदी को धमकी दी है। इतना ही नहीं पीएम मोदी के दौरे के बीच खालिस्तानियों ने रोड शो भी निकाल लिया और जमकर देश विरोधी नारे लगाए। 

इसे भी पढ़ें: आज से तीन देशों की यात्रा पर PM Modi, कनाडा में G7 समिट में भी लेंगे हिस्सा

खालिस्तानी चरमपंथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए अल्बर्टा के कनानास्किस में एकत्र हुए। प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया को कवर करते हुए तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। अपने दौरे के दूसरे चरण के लिए वे आज कनाडा पहुँचे। कनाडा में अपने प्रवास के दौरान, उनके मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन के दौरान जर्मनी, इटली और यूक्रेन के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले, कैलगरी में खालिस्तानी अलगाववादियों के एक समूह ने मोदी विरोधी प्रदर्शन किया, जिसमें कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मोदी राजनीति को खत्म करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भारत की राजनीति को खत्म करने का आह्वान किया गया।

इसे भी पढ़ें: बिना भारत क्यों पूरी नहीं होती G7 की बैठक? पचास साल में कितना बदला ये संगठन

बोर्डमैन ने यह भी कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने भारतीय झंडे पर आक्रामक तरीके से पैर रखा और उसे फाड़ दिया। न्होंने यह भी कहा कि शोरगुल के बीच, तीन माइक्रोफोन एक साथ बज रहे थे, हर कोई ध्यान आकर्षित करने की होड़ में था। बोर्डमैन ने कहा कि हवा में असंगत चीखें गूंज रही थीं, जबकि किसी ने भारतीय झंडे पर आक्रामक तरीके से पैर रखा - इन विरोध प्रदर्शनों का एक पुराना मुख्य हिस्सा। र्डमैन के अनुसार, चरमपंथियों ने एक नया मोदी विरोधी गीत भी बनाया। उन्होंने कहा कि इस गीत ने कनाडा में स्वीकार्य चीज़ों की सीमाओं को आगे बढ़ाया। 

प्रमुख खबरें

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा