पूर्वोत्तर राज्यों के CMs के साथ PM मोदी की बैठक, कहा- माइक्रो लेवल पर सख्त कदम उठाने होंगे

By अंकित सिंह | Jul 13, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले सभी को बधाई। कोरोना की दूसरी लहर में सरकारों ने मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों को अधिक सावधानी बरतनी होगी। मोदी ने आगे कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा जोर देना होगा। हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए काफी मेहनत की। माइक्रो लेवल पर सख्त कदम उठाने होंगे। पूर्वोत्तर के कुछ ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हमें और सतर्क रहने की जरूरत है और लोगों को भी लगातार सतर्क करते रहना पड़ेगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख़्त कदम उठाने होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के हर वैरिएंट पर नजर रखनी होगी। मास्क और टीकाकरण से ही कोरोना कमजोर होगा। टीकाकरण की रफ्तार को तेज करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबको सोचना होगा कि तीसरी लहर को कैसे रोकी जा सकती है। उन्होंने पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देशभर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर के लिए 150 ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दी गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का ट्वीट- हिमाचल में भारी बारिश से उपजी स्थिति पर केंद्र की कड़ी नजर, पहुंचाई जा रही है हरसंभव मदद

 

मोदी ने कहा कि हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रु. का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर नज़र रखनी होगी क्योंकि ये बहरूपिया है। रोकथाम और उपचार बहुत जरूरी है, इन दोनों से जुड़े उपायों पर ही हमें हमारी पूरी शक्ति लगानी है।  

प्रमुख खबरें

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला