प्रधानमंत्री मोदी ने संत कबीर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को संत कबीर दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सामाजिक समरसता के प्रति आजीवन समर्पित रहे संत कबीरदास जी को उनकी जयंती पर मेरा कोटि-कोटि नमन। उनके दोहों में जहां शब्दों की सरलता है, वहीं भावों की प्रगाढ़ता भी है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए आज भी भारतीय जनमानस पर उनका गहरा प्रभाव है। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री ने अनेक मौकों पर संत कबीर को श्रद्धांजलि देने पर आधारित एक वीडियो मोंटाज भी साझा किया जिसमें संत कबीर के बारे में प्रधानमंत्री के भाषण के अंश सुने जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए: मंत्री लखेंद्र कुमार

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप