मदुरै में बोले PM मोदी, 1980 में कांग्रेस ने MGR की चुनी सरकार को बर्खास्त कर दिया

By अभिनय आकाश | Apr 02, 2021

तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। तमिलनाडु के मुदरै समेत पीएम मोदी चार चुनावी रैली करेंगे। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने मदुरै में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और एमजी रामचंद्रन को याद किया वहीं कांग्रेस और उसकी सहयोगी डीएमके पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मदुरै की सबसे पुरानी भाषा तमिल के साथ निकटता से जुड़ा है। यहां एक तमिल संगम के बारे में सोचता है। मैं तमिल संस्कृति और साहित्य को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करना चाहता हूं। इस भूमि का महात्मा गांधी पर बहुत प्रभाव था। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने DMK के ए राजा पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई

 कांग्रेस ने एमजीआर सरकार को किया बर्खास्त

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में मदुरै रैली में कहा अन्नाद्रमुक के संस्थापक दिवंगत एम जी रामचंद्रन का समावेशी एवं समृद्ध समाज का दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि 'मदुरै वीरन' इस फिल्म को कौन भूल सकता है। हम सभी जानते हैं कि एमजीआर को अपनी आवाज देने वालों में कौन था। यह टीएम साउंडराजन थे। 1980 में कांग्रेस ने एमजीआर की लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को बर्खास्त कर दिया। फिर चुनाव कराए गए और एमजीआर ने मदुरै पश्चिम सीट से जीत हासिल की। मदुरै के लोग चट्टान की तरह उनके पीछे खड़े थे और 1977, 1980, 1984 में एमजीआर ने दक्षिण तमिलनाडु से जीत हासिल की। 

कांग्रेस और DMK के पास कोई एजेंडा नहीं

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और डीएमके के पास बात करने के लिए कोई एजेंडा नहीं है लेकिन उन्हें अपने झूठ बोलने पर काबू करना चाहिए क्योंकि लोग बेवकूफ नहीं हैं। कांग्रेस-डीएमके खुद को तमिल संस्कृति के ​इकलौते संरक्षक के रूप में दिखाते रहते हैं लेकिन तथ्य कुछ और ही कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके काम नहीं करने और जो वास्तव में काम करते हैं उनके बारे में झूठ फैलाने की कला में महारत हासिल कर चुके हैं। इसका एक उदाहरण मदुरै एम्स है। उनकी कई सालों की सत्ता में उन्होंने इसके बारे में सोचा भी नहीं। हमारी सरकार यहां एम्स लाई। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी