गणतंत्र दिवस पर दिखने वाली झांकी दल में PM मोदी के छोटे भाई भी आएंगे नजर

By अभिनय आकाश | Jan 23, 2020

गणतंत्र दिवस की परेड में 22 झांकियों को रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। परेड में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां दिखाई जाएंगी जबकि 6 झांकियां केंद्रीय मंत्रालयों से संबंधित होंगी। उन सब के बीच गणतंत्र दिवस की परेड वाली झांकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई भी नजर आएंगे। दरअसल, पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी गुजरात से गणतंत्र दिवस के झांकी दल के साथ दिल्ली आए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी, कभी-कभी गलत दिशा में चले जाते हैं: राजनाथ

दिल्ली छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंकज मोदी ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि यहां पर 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाली विभिन्न झांकियों को रखा गया है और वो गुजरात की झांकी पर काम करने वाली टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘गुजरात की झांकी में राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत नजर आएगी। इस झांकी का मुख्य आकर्षण 'रानी की वाव: जल मंदिर' है। उन्होंने कहा कि राजपथ पर अपनी संस्कृति पेश करके हम बेहद उत्साहित हैं। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा