Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे

By रितिका कमठान | Apr 30, 2025

देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अक्षय तृतीया के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनता को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने आशा व्यक्त की है कि यह त्योहार 'विकसित भारत' के निर्माण की दिशा में राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को मजबूत करने में उत्प्रेरक का काम करेगा। अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज या अक्ति के नाम से भी जाना जाता है, प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है।

 

ऐसा माना जाता है कि यह दिन सफलता, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आता है। परंपरागत रूप से, लोग इस अवसर पर भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु धन और सुरक्षा के प्रतीक सोना खरीदकर इस दिन को मनाते हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "आप सभी को अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं। मानवता को समर्पित यह पावन पर्व सभी के लिए सफलता, समृद्धि और खुशियां लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प को नई ताकत दे।"

 

कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं दीं। शाह ने लिखा, "प्रकृति और संस्कृति के संगम के प्रतीक अक्षय तृतीया पर्व की अनंत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में शाश्वत पुण्य, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए।"

 

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं आप सभी को अक्षय तृतीया के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जो अनंत पुण्य फल प्रदान करती है।" उन्होंने कहा, "यह पावन दिन आप सभी के जीवन में खुशियों, समृद्धि और शुभ अवसरों की अटूट धारा लेकर आए। सभी का जीवन सकारात्मकता, दिव्यता और स्वाध्याय से परिपूर्ण हो।"

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा