झांसी में कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन करेंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। यह केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड क्षेत्र का एक प्रमुख संस्थान है। मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘कल दोपहर 12:30 बजे, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कॉलेज और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। इससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण में अत्याधुनिक शोध में सहयोग होगा।’’ विश्वविद्यालय ने 2014-15 में अपना पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया और कृषि, बागवानी और वानिकी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चला रहा है। बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 38.12 प्रतिशत मतदान

DC vs RR: हमें हराना मुश्किल होगा... राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग का बयान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाब, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए