प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बंगाल का दौरा, गैस वितरण परियोजना की रखेंगे आधारशिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीटीआई-से कहा, ‘‘सबसे पहले वह (मोदी) सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर अलीपुरद्वार में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री पटना के लिए रवाना होंगे। हम सभी उन्हें सुनने के लिए उत्साहित हैं।‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला दौरा होगा।’’ प्रदेश भाजपा के एक अन्य नेता ने बताया कि मोदी के सिक्किम से अपराह्न एक बजे के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचने की उम्मीद है।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री सरकारी समारोह के दौरान अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

सीजीडी परियोजना की लागत 1,010 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और इसका लक्ष्य 2.5 लाख से ज़्यादा घरों तथा 100 से ज़्यादा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों को पीएनजी की आपूर्ति करना है। यह सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप स्थापित किए जाने वाले लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों के ज़रिए वाहनों को सीएनजी भी प्रदान करेगी।

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध