पश्चिम बंगाल को PM मोदी का 'मरहम', अम्फान से कितना नुकसान, जानेंगे हाल

By अभिनय आकाश | May 22, 2020

कोरोना काल में बंगाल बेहाल है और अब इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे। 83 दिन बाद नरेंद्र मोदी की ये यात्रा हुई। जिसके बाद पीएम मोदी अम्फान प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान ममता बनर्जी के साथ पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और सिंचाई मंत्री भी साथ मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: अम्फान से बंगाल में 72 लोगों की मौत, PM मोदी ने कहा- मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे

बता दें कि ममता बनर्जी ने ही प्रधानमंत्री से बंगाल आकर हालात का जायजा लेने की अपील की थी। हर मुश्किल घड़ी में हर भारतवासी के साथ खड़े रहने वाले मोदी आज 83 दिन बाद प्रधानमंत्री निवास से बाहर निकलते हुए बंगाल पहुंचे। दो दिनों से अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल के कई इलाके क्षतिग्रस्त हुए हैं। अम्फान का सबसे ज्यादा कहर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, मिदनापुर और कोलकाता में रहा है। जिसके बाद पीएम मोदी ने ये दौरा किया है।प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ओडिशा में हुए नुकसान का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी