नए संसद भवन के कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे पीएम मोदी, एक घंटे तक निर्माण कार्य का लिया जायजा

By अंकित सिंह | Sep 26, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही अपने अमेरिका दौरे से लौटे हैं। इसके साथ ही वह काम पर भी लग गए हैं। आज ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक लंबी बैठक की है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी अचानक  नए संसद भवन का निर्माण कार्य देखने पहुंच गए।  इस दौरान प्रधानमंत्री ने वहां लगभग 1 घंटे का वक्त बिताया और निर्माण कार्य का जायजा लिया।

 

आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के अंतर्गत नए संसद भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके निर्माण कार्य अगले साल के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है। इसके लिए बड़ी संख्या में श्रमिक दिन रात मेहनत कर रहे हैं। नया संसद भवन आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा और यह पुराने संसद भवन की तुलना में भी बड़ा होगा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान