रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा मिजोरम, 13 सितंबर को बैराबी-सैरंग लाइन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

By अभिनय आकाश | Aug 23, 2025

एक ऐतिहासिक कदम के तहत मिज़ोरम जल्द ही आज़ादी के बाद पहली बार रेल सेवाओं की शुरुआत का गवाह बनेगा। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को बाराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। इस उद्घाटन के साथ, मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल आखिरकार भारत के रेलवे मानचित्र पर अपनी जगह बना लेगी। सैरांग स्टेशन राजधानी आइज़ोल के पास स्थित है। 

इसे भी पढ़ें: GST कटौती से Car, SUV, TV, Mobile, AC सस्ता होने के इंतजार में हैं ग्राहक, त्योहारों से पहले बाजार दिख रहे सूने, दुकानदार चिंतित

राजधानी एक्सप्रेस सहित रेल सेवाएँ

शुक्रवार को आइज़ोल में एक कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री मोदी 12 सितंबर को आइज़ोल पहुँचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 13 सितंबर को मोदी नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। लालदुहोमा ने आगे बताया कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ प्रधानमंत्री के दौरे पर चर्चा की है। उन्होंने सैरंग स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधा केंद्र बनाने की योजना का भी खुलासा किया, जहाँ से राजधानी एक्सप्रेस जैसी सेवाएँ चलाई जाएँगी।

इसे भी पढ़ें: पीएम विकसित भारत रोजगार योजना: कम्पनी और कर्मचारी यदि गलती करेंगे तो नहीं मिलेगा प्रदत्त लाभ

आइज़ोल-सिलचर से कनेक्ट

अधिकारियों के अनुसार, 51.38 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन केंद्र सरकार की "एक्ट ईस्ट" नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक एकीकरण को बढ़ाना है। यह नई रेल लाइन आइज़ोल को असम के सिलचर से जोड़ेगी और इसके विस्तार से, मिज़ोरम को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी। इस परियोजना को एक उल्लेखनीय इंजीनियरिंग उपलब्धि माना जा रहा है, जिसमें 12.8 किलोमीटर लंबी 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल शामिल हैं। सबसे ऊँचा पुल, जिसकी संख्या 196 है, 104 मीटर ऊँचा है, जो कुतुब मीनार की ऊँचाई से भी ऊँचा है। 

इसे भी पढ़ें: 3-4 सितंबर को दिल्ली में होगी GST परिषद की 56वीं बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े निर्णय

आईआरसीटीसी और मिज़ोरम सरकार का सहयोग

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने मिज़ोरम सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस महीने की शुरुआत में हुए इस समझौते का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस समझौते के तहत, आईआरसीटीसी एक मार्केटिंग एजेंसी के रूप में काम करेगी, जबकि मिज़ोरम सरकार मिज़ोरम पर्यटन लॉज सहित पर्यटन के बुनियादी ढाँचे तक पहुँच प्रदान करेगी। दोनों पक्ष क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से "क्यूरेटेड ट्रैवल पैकेज" विकसित करने पर सहयोग करेंगे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील