PM नरेन्द्र मोदी ने असम के भूमिहीन मूल निवासियों के लिए जमीन के पट्टों का किया वितरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शिवसागर जिले स्थित जेरेंगा पठार में रहने वाले भूमिहीन मूल निवासियों के लिए 1.6 लाख भूमि पट्टा वितरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने 10 लाभार्थियों को आवंटन प्रमाण पत्र भेंटकर इस अभियान की शुरुआत की। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वसरमा ने भी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज, PM मोदी बोले- देश उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा

प्रधानमंत्री मोदी अब तक उद्घाटन और शिलान्यास से संबंधित अपने अधिकतर कार्यक्रमों में डिजीटल माध्यम से जुड़ते रहे हैं। नये साल में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जब खुद प्रधानमंत्री इसमें शरीक हुए। असम में 2016 में 5.75 लाख मूल निवासी परिवार भूमिहीन थे। राज्य सरकार ने मई 2016 से 2.28 लाख आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। आज का समारोह इस प्रक्रिया का अगला कदम है। सोनोवाल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में असम में लोगों को जमीन के ‘पट्टे’ दिये जाएंगे। जेरेंगा पठार का संबंध असम के पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य से है।

प्रमुख खबरें

ऐसा कोई कानून नहीं होना चाहिए जो जनता को परेशान करे, IndiGo crisis पर एनडीए की मीटिंग में PM मोदी का सीधा संदेश

China ने पहली बार पुतिन को लेकर भारत पर जो कहा, सुनकर दंग रह गई दुनिया!

Parliament Winter Session: राहुल गांधी नहीं, लोकसभा में विपक्ष की तरफ से मनीष तिवारी करेंगे बहस की शुरुआत

SIR पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन शुरू! BLOs की मौत का भी याचिका में उठाया गया मुद्दा