PM मोदी ने बंगाली कलाकारों के साथ चाय पर चर्चा की, राज्यपाल धनखड़ भी रहे मौजूद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2021

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कई बंगाली फिल्मी कलाकारों के साथ चाय पर चर्चा की। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मोदी ने अभिनेता रुद्रानिल घोष, इंद्राणी हल्दर और प्रसेनजीत चटर्जी के साथ बातचीत की। 

इसे भी पढ़ें: पराक्रम दिवस पर बोले PM मोदी, भारत को आत्मनिर्भर देखना चाहते थे नेताजी 

प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने वाले घोष ने बाद में कहा कि मुझे उनका अंदाज, उनका व्यक्तित्व पसंद आया। जब हमने उनसे बाचचीत की तो मैंने उनसे एक सेल्फी लेने का आग्रह किया। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेना एक गर्व का विषय है। इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। चाय सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद रहे। बाद में प्रधानमंत्री नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए।

प्रमुख खबरें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM

त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक गुरू गोबिंद सिंह

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस

नई Mahindra XUV 7XO कैमरे में कैद, लॉन्च से पहले लीक हुए जबरदस्त फीचर्स