साईबाबा का संदेश मानवता को प्रेरित करता है: प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2018

शिरडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि साईबाबा के ‘‘श्रद्धा और सबुरी’’ के संदेश ने मानवता को प्रेरित किया है। मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में विश्व विख्यात मंदिर शहर शिरडी में साई बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में यह संदेश लिखा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे साईबाबा के दर्शन करने के बाद बहुत शांति मिली है। श्रद्धा और सबुरी के उनके संदेश पूरी मानवता को प्रेरित करते हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शिरडी में सभी धर्मों के प्रति समानता की भावना देखने को मिलती है और सभी धर्म के लोग साईबाबा के आगे मस्तक झुकाते हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘साईबाबा का ‘सबका मालिक एक है’ का मंत्र आज की वैश्विक परिस्थितियों में दुनिया में शांति के लिए महत्वपूर्ण है।’’ मोदी ने हिंदी भाषा में लिखा, ‘‘मैं साईबाबा के चरणों में इस कामना के साथ झुकता हूं कि साईबाबा के सभी श्रद्धालुओं को उनका आशीर्वाद मिले और उन्हें खुशी तथा शांति मिले।’’ 

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी