PM Modi का सुपर प्लेन पहुंच गया है भारत, सिस्टम ऐसा की जान कर रह जाएंगे दंग

By निधि अविनाश | Oct 02, 2020

बोइंग 777 का एयर इंडिया विमान भारत लैंड कर चुका है। बता दें कि इस ताकतवर प्लेन में और कोई नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सफर करेंगे। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि वीवीआईपी एयर इंडिया वन विमान का इस्तेमाल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को उड़ाने के लिए किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि, B777 विमान को जुलाई में एयर इंडिया को विमान निर्माता बोइंग द्वारा वितरित किया जाना था, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण कुछ हफ्तों के लिए जुलाई में दो बार और फिर तकनीकी कारणों से कुछ हफ्तों के लिए अगस्त में देरी हुई।

इसे भी पढ़ें: दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, हितों की रक्षा करने वाले पद खाली

क्या है इस प्लेन की खासियत? 

यह एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है, जो बिना हैक किए मिड-एयर में ऑडियो और वीडियो कम्युनिकेशन फंक्शन की सुविधा देता है।अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया वन, जो विमान का कॉल साइन है, गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे टेक्सास से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा।इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और देश के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को उड़ाने के लिए किया जाएगा।अधिकारियों ने कहा कि बोइंग से विमान प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय वाहक के वरिष्ठ अधिकारी अगस्त की पहली छमाही के दौरान अमेरिका पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि वीवीआईपी की यात्रा के लिए एक और कस्टम-निर्मित B777 विमान बोइंग से प्राप्त होने की संभावना है।

 ये दोनों विमान 2018 में कुछ महीनों के लिए एयर इंडिया के वाणिज्यिक बेड़े का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें वीवीआईपी यात्रा के लिए वापस बोइंग भेज दिया गया।अधिकारियों ने कहा कि दोनों विमानों की खरीद और रेट्रोफिटिंग की कुल लागत लगभग 400 8,400 करोड़ है। B777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम होगा, जिसे लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेशर्स (LAIRCM) और सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट (SPS) कहा जाता है। फरवरी में, यूएस ने 190 मिलियन अमरीकी डॉलर की लागत से भारत को दो रक्षा प्रणाली बेचने पर सहमति व्यक्त की। एक अधिकारी ने कहा कि वीवीआईपी की यात्रा के दौरान, दो B777 विमान भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलटों द्वारा संचालित किए जाएंगे, न कि एयर इंडिया के। वर्तमान में, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री, एयर इंडिया के B747 विमानों पर उड़ान भरते हैं, जिन पर कॉल साइन एयर इंडिया वन है।

इसे भी पढ़ें: बापू की आज 151वीं जयंती, राजघाट जाकर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

एयर इंडिया के पायलट जानें मानें लोगों के लिए इन B747 विमानों को उड़ाते हैं और एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) उन्हें बनाए रखता है। बता दें कि कस्टम-निर्मित B777 विमानों का उपयोग केवल गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के लिए किया जाएगा।केंद्र ने पहले ही एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी के विभाजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिस पर crore 60,000 करोड़ से अधिक का कर्ज है। हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना