‘तीन तलाक’ पर प्रधानमंत्री का रुख सांप्रदायिक: येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2017

कोच्चि। तीन तलाक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख को ‘सांप्रदायिक प्रचार’ करार देते हुए माकपा नेता सीताराम येचुरी ने अन्य धर्मों में विधवा पुनर्विवाह की बाधाओं पर उनकी कथित चुप्पी पर सवाल उठाया है। रविवार को उन्होंने यहां कहा कि माकपा महिलाओं के खिलाफ सभी तरह के दमन और भेदभाव के खिलाफ है। इसमें तीन तलाक के जरिए होने वाला दमन व भेदभाव और हजारों विधवाओं को धार्मिक प्रथाओं के नाम पर शादी करने की अनुमति नहीं देना शामिल है।

 

माकपा महासचिव ने आरोप लगाया, ‘‘तीन तलाक के खिलाफ मोदी का अभियान सांप्रदायिक अभियान है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर महिला आरक्षण विधेयक समेत महिलाओं से संबंधित विभिन्न अन्य मुद्दों पर कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। कार्ल मार्क्‍स की पुस्तक ‘दास कैपिटल’ के प्रकाशन के 150 साल पूरे होने के अवसर पर एक राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए येचुरी ने तीन तलाक पर मोदी के रुख पर सवाल उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सभी धर्मों की महिलाओं से संबंधित सभी प्रथाओं में सुधार के लिए सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने का अनुरोध किया।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा