पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को आईपीओ के लिए हरी झंडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2016

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को 2,500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। प्रमुख आवास वित्त कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जुलाई में जमा कराए थे। बाजार नियामक ने दस्तावेजों के मसौदे पर अंतिम निष्कर्ष 6 अक्तूबर को जारी किए। किसी कंपनी को सार्वजनिक पेशकश लाने के लिए नियामक का अंतिम निष्कर्ष अनिवार्य होता है।

 

पंजाब नेशनल बैंक प्रवर्तित पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाने पर करेगी। कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार उसकी योजना शेयर बिक्री के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की है जिसमें से एक हिस्सा कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। मार्च, 2016 को समाप्त वित्त वर्ष में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा 327.57 करोड़ रुपये तथा परिचालन आमदनी 2,699.54 करोड़ रुपये रही थी। मार्च, 2016 के अंत तक पीएनबी के पास कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो आईपीओ के बाद घटकर करीब 35 से 37 प्रतिशत रह जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन