PNB Scam: ED के नोटिस पर चौकसी को 30 अक्तूबर तक देना होगा जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2018

मुंबई। एक विशेष अदालत ने बुधवार को पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर 30 अक्तूबर तक जवाब देने का समय दिया है। ईडी ने याचिका में नये कानून के तहत उसे ‘भगोड़ा’ घोषित करने की मांग की है।

इससे पहले धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) विशेष अदालत ने 26 सितंबर को चौकसी को उसके समक्ष पेश होने के लिये समन दिया था। यह समन ईडी की चौकसी को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत ‘भगोड़ा’ घोषित करने की मांग से जुड़ी याचिका पर जारी किया गया था। 

न्यायाधीश एम एस आजमी की अदालत में पेश हुए चौकसी के वकील संजय अबॉट ने बुधवार को कहा कि उन्हें दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले में ईडी की शिकायत की प्रति उपलब्ध कराई गई है और उन्हें जवाब दायर करने के लिये कुछ समय चाहिए। इसके बाद न्यायाधीश ने मामले को जवाब दायर करने के लिये 30 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana