दूध रोटी का चक्कर (कविता)

By कर्नल प्रवीण त्रिपाठी | Aug 28, 2021

कौवा पूछ रहा भौं-भौं से, मूमू क्यों नाराज हुई?

चुप्पी साध मोड़ मुख बैठी, बन कर बैठी छुईमुई?1


घरवालों से आँख बचा कर, हम शैतानी करते थे।

अगर कभी हम पकड़े जाते, डाँट सभी मिल सहते थे।2


दूध-मलाई खाती रहती, होती जाती वह मोटी।

सूखी रोटी हम को मिलती, बात लगे हमको खोटी।3


कभी मित्रतावश हमको भी, उनका स्वाद चखाती थी।

पार्टी जैसे हुई हमारी, बात यही मन आती थी।4


पूछ रहे हम किस्सा क्या है, उत्तर मिले नहीं इसका।

कुछ उपाय के द्वारा आओ, दूर करें हम गम उसका।5


शायद खाना नहीं मिला है, इसी बात पर है गुस्सा।

हम खाने को कुछ ले आएं, उसको को भी दें हिस्सा।6


मौन स्वरों में भौं-भौं ने भी, सहमति निज जतलाई।

चलो कहीं से हम ले आएं, कुछ रोटी  दूध-मलाई।7


- कर्नल प्रवीण त्रिपाठी 

नोएडा

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान