ब्रिटेन की संसद में भारत के खिलाफ जहर, किसान आंदोलन को बनाया मुद्दा

By अभिनय आकाश | Feb 24, 2024

भारत के आतंरिक मामले पर विदेशी प्रोपगेंडा टीम फिर एक्टिव हो गई है। दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी हो रही है। इस बार भारत विरोधी आवाज ब्रिटेन की संसद से उठी है। किसान आंदोलन के बीच खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत को लेकर ब्रिटेन की संसद ने टिप्पणी की है। ब्रिटिश संसद के सिख सांसद तनमनजीत सिंह ने कहा कि किसानों की अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा की जानी चाहिए। पूरे यूरोप में किसानों का आंदोलन चल रहा है। लेकिन ब्रिटिश सिख सांसद को दूर देश भारत का किसान आंदोलन दिखाई पड़ रहा है। पूरे यूरोप में किसान सरकार से नाराद हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पर नया दबाव बनाने के लिए किसानों ने मध्य पेरिस में ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। 

इसे भी पढ़ें: मैं मलाला नहीं, जो...कश्मीर की याना मीर ने ब्रिटेन की संसद में उड़ाए पाक के परखच्चे

ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए तनमनजीत सिंह डेसी ने कहा कि सिख समुदाय और गुरुद्वारों के सदस्यों सहित मेरे कई घटकों ने नई दिल्ली की ओर मार्च करने के प्रयास में प्रदर्शनकारी किसानों की सुरक्षा के बारे में अपनी गंभीर चिंताओं के बारे में मुझे लिखा है। सिंह ने सदन को बताया कि पुलिस के साथ कथित गतिरोध के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, सिर में गोली लगने का घाव जिसमें मौत का कारण था।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारतीय रेस्तरां मालिक पर 7 साल का प्रतिबंध, अवैध अप्रवासियों को नौकरी देने का आरोप

ब्रिटेन के छाया निर्यात मंत्री ढेसी ने यह भी कहा कि एक्स को भारत सरकार द्वारा कृषि विरोध कार्यकर्ताओं के हैंडल हटाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उन्होंने यह बताने के लिए बीबीसी की एक रिपोर्ट का हवाला दिया। उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा और उनके मानवाधिकारों" के लिए अपनी चिंता पर भी जोर दिया। तो, क्या एलओएच मुझसे सहमत हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा और उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए, और सरकार ने इस आशय के लिए अपने भारतीय समकक्षों को क्या प्रतिनिधित्व दिया है?


प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज