व्यापारी के अपहरण और सोना लूटने के मामले में पुलिस ने पुणे से पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2025

मंगलुरु पुलिस ने केरल के एक व्यापारी का हाल में अपहरण करने और उससे सोना लूटने के आरोप में पुणे से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मिथुन ने मंगलवार को यहां मीडिया को बताया कि आरोपियों को सोमवार को पुणे से गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को यहां अदालत में पेश किया गया जिसके बाद अदालत ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पांचों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया कि लूट और अपहरण की यह घटना 16 अगस्त को हुई थी जब आभूषण की दुकान के मालिक श्रीहरि का अपहरण कर उनसे लगभग 35 लाख रुपये मूल्य का 350 ग्राम सोना लूट लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि श्रीहरि ट्रेन से मंगलुरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और कैराली होटल के पास एक ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रहे थे तभी एक एक कार में सवार होकर आए आरोपियों ने खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताकर उन्हें अपने साथ चलने को कहा और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें जबरन कार में धकेल दिया।

उसने बताया कि आरोपी उन्हें उडुपी के रास्ते कुमटा-सिरसी ले गए जहां उन्होंने व्यापारी से सोना लूट लिया और फिर उन्हें सिरसी के अंतरावल्ली गांव में छोड़ दिया। बाद में श्रीहरि मंगलुरु लौटे और उन्होंने पांडेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं