लॉकडाउन के दौरान हीरो बन रही पुलिस, लोगों की ऐसे कर रहे है मदद

By निधि अविनाश | Mar 26, 2020

नई दिल्ली। तेजी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बीच देश पूरी तरह से बंद हो रखा है। पुलिस को भी निर्देश दिए गए है कि लोग इस लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाए। लोग बाहर न निकले इसके लिए देश के कई पुलिस  24 घंटो तैनात है और जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे है। अपने परिवार से दूर सारे पुलिस अपने देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए काफी कुछ कर रहे है। आपको बता दें कि पुलिस इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की काफी मदद करते नजर आ रही है। कोई  पुलिस लोगों को खाना खिला रही है तो कोई गरीबों को सेनिटाइजर देकर कोरोना वायरस से अवगत करा रही है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार के आर्थिक पैकेज का स्वागत, लेकिन यह पर्याप्त नहीं: कांग्रेस

 पंजाब पुलिस से लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस सड़कों पर 24 घंटे तैनात है और जरूरतमंदों की मदद करते हुए दिख रहे है। लोगों को आगाह कर रही है कि इस मुश्किल घड़ी में लोग अपने घरों से न निकले। पुलिस के जवान लोगों के घर-घर जाकर जरूरत का सामान पहुंचा रहे है। लोगों के बीच कोरोना को लेकर दहशत न फैले इसका भी पुलिस काफी ध्यान रख रही है। आपने पुलिस की कई ऐसी विडियो  देखी होगी जिसमें वह लोगों की हर संभंव मदद कर रहे है। लोगों को कोरोना से संबंधित हर जानकारी दे रहे है ताकि लोग इससे अवगत रहे। लोगों से अपील की जा रही है कि वह सामाजिक दूरी बनाए। किसी भी बुजुर्ग को राशन खरीदने या लाने में दिक्कत न हों इसका भी पुलिस काफी ध्यान रख रही है। खाने से लेकर दवा हर जरूरी चीज बुजुर्ग के घरों में पहुंचाया जा रहा है। लॉकडाउन के बीच  किसी भी दिक्कत होने पर पुलिस ने लोगों के लिए जरूरत के वक्त हेल्पलाइन नंबंर जारी किया था जिसके तहत  पुलिस दवा से लेकर राशन तक घर-घ पहुंचाने का काम कर रही है। जिस पुलिस को आपने सख्ती से पेश आते हुए देखा होगा आज वहीं पुलिस अपने परिवारों से दूर इस मुश्किल वक्त पर 24 घंटे आपकी  मदद के लिए आगे खड़ी है। 

इसे भी देखें- COVID19:दिल्ली पुलिस ई-रिटेल कंपनियों के लिए जल्द जारी करेगी पास 

प्रमुख खबरें

Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को 2 महीने की अंतरिम जमानत, पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश

रात को आपको भी होती है मीठा खाने की क्रेविंग, तो घर पर बनाएं गुलाब जामुन मूस

अस्तित्व बचाने के संकट से जूझती कम्युनिस्ट पार्टियां

ओडिशा में BJD अस्त और Congress पस्त, BJP को लेकर लोग हैं आश्वस्त : PM Modi