पुलिस ने वज्रेश्वरी मंदिर डकैती मामले का पर्दाफाश किया, पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2019

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिला के लोकप्रिय वज्रेश्वरी मंदिर में 10 मई को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने विभिन्न गांवों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मंदिर से चोरी की गयी 7.10 लाख रुपये की नकदी में से 2.83 लाख रुपये भी बरामद किये हैं। यह मंदिर मुंबई से 75 किलोमीटर दूर भिवंडी तालुका में स्थित है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के किये दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों की ली जानकारी

तलवारों से लैस करीब छह डकैतों के गिरोह ने 10 मई को तड़के मंदिर के एकमात्र सुरक्षा गार्ड को बांधकर वहां से सात लाख रुपये लूट लिये थे। ठाणे के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिवाजी राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र शासित दादर एवं नगर हवेली और जौहर एवं शाहपुर तालुका स्थित गांवों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: आकर्षण का केंद्र बना मोदी का पहाड़ी लिबास

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिये हाल में सम्पन्न धार्मिक मेले के दौरान समूचे गणेशपुरी इलाके की रेकी की थी। अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले में लिप्त अपराधियों की तलाश के लिये छह टीमें बनायी गयी थी।’’ एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गोविंद गिमबल (35), विनीत सूरजी चिमडा (19), भरत वाघ (22), जगदीश नवतारे (26) और उसके भाई प्रवीण नवतारे (22) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गिमबल और फरार आरोपी रमेश गाडगे इस अपराध के सरगना हैं। एसपी ने बताया कि जांच दल को उनके काम के लिये पुरस्कृत किया जायेगा।

 

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र

Summer Coolers Recipe: चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं समर ड्रिंक्स