दिल्ली साम्प्रदायिक हिंसा में स्थानीय की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को सात लोगों के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 22 वर्षीय मोनिस की कथित हत्या के मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए समय बढ़ाने के खिलाफ शरजील इमाम की याचिका का किया विरोध

बृजपुरी में साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान सिर पर चोट लगने से मोनिस की 25 फरवरी को मौत हो गई थी। आरोपपत्र के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से लाठी, डंडे, तलवार और एक आरोपी के पास से मोनिस का मोबाइल फोन बरामद हुआ था। आरोपपत्र में लगायी गई विभिन्न धाराओं के तहत अधिकतम सजा के रूप में फांसी (की सजा) सुनायी जा सकती है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान