मारीशस की एक खिलाड़ी ने दल प्रमुख पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2018

गोल्ड कोस्ट। राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने से पहले एक और विवाद पैदा हो गया जब मारीशस की खिलाड़ी ने टीम अधिकारी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले आस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि उन्होंने कल रात मिली शिकायत के बाद आपराधिक जांच शुरू कर दी है। मारीशस के मीडिया ने कहा कि दल प्रमुख केसी तीरूवेंगादम पर आरोप लगे हैं और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह गोल्ड कोस्ट में ही हैं।

उपायुक्त स्टीव जी ने कहा, ‘क्वींसलैंड पुलिस मामले की आपराधिक जांच कर रही है। यह हमारी प्राथमिकता में है और कुछ दिन में मसला हल हो जायेगा।’ उन्होंने बताया कि मामला गलत तरीके से छूने का है और आरोपी के यात्रा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। खेलों के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने कहा कि वह हालात को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी तरह का खराब बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राष्ट्रमंडल खेलों में इसकी कोई जगह नहीं है।’

 

प्रमुख खबरें

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा