Police ने कहा कि Hollywood में बड़े पैमाने पर शूटिंग की योजना बनाने का कोई सबूत नहीं मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2023

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभी इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि कैलिफोर्निया के हॉलीवुड में अपने अपार्टमेंट में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद एकत्रित करके रखने वाले व्यक्ति ने सामूहिक गोलीबारी की योजना बनाई थी। ब्रैक्सटन जॉनसन ने अपने अपार्टमेंट में तैनात सुरक्षा कर्मियों और बाहर खड़े लोगों को कथित तौर पर हिंसक धमकियां दी थीं, जिसके बाद मंगलवार को उसे हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस ने 18वीं मंजिल पर स्थित जॉनसन के फ्लैट की तलाशी ली थी और वहां से दो असॉल्ट राइफल तथा उच्च क्षमता वाली मैगजीन बरामद की थी।

ये सभी हथियार कैलिफोर्निया में प्रतिबंधित हैं। इसके साथ ही तीन अर्द्धस्वचालित पिस्तौल, एक स्नाइपर राइफल, एक शॉटगन और 1,000 से अधिक गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे। पुलिस ने बताया था कि कई राइफल खिड़कियों से एक नजदीकी पार्क की तरफ तैनात की गई थीं। बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने कहा था कि इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि जॉनसन को पकड़ने वाले अधिकारियों ने ‘‘सामूहिक गोलीबारी की एक घटना को रोक दिया।’’

हालांकि, बृहस्पतिवार को पुलिस ने बयान से पलटते हुए कहा कि अभी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि जॉनसन की सामूहिक गोलीबारी की योजना थी। जॉनसन (25) ने बृहस्पतिवार को आरोप स्वीकार करने से इनकार कर दिया। यह घटना लास वेगास में 2017 के उस नरसंहार की याद दिलाती है, जिसमें एक बंदूकधारी ने एक इमारत 32वीं मंजिल से 1,057 गोलियां चलाई थीं, जिसमें 58 लोगों की मौत हो गई थी। यह अमेरिका के इतिहास में सामूहिक गोलीबारी की सबसे वीभत्स घटना थी।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज