23 वर्षीय शख्स को जबरन पेशाब पीने के लिये किया मजबूर, पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2021

बेगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसे पेशाब पीने के लिये मजबूर करने वाले पुलिस के एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उप निरीक्षक हरीश के. एन. को विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Tri-service drill के दौरान तीनों सेनाओं के जवानों को 9000 फीट ऊंचाई पर छोड़ा गया, फिर जो हुआ उसने दुश्मन को हिला दिया

हरीश के खिलाफ कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने और मामला दर्ज नहीं करने का आरोप है। उपनिरीक्षक ने कुछ दिन पहले 23 वर्षीय तौसीफ को कथित तौर पर पेशाब पीने के लिये मजबूर किया था जिसके बाद ब्यातरयानपुरा इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। इलाके में व्याप्त तनाव और तौसीफ के रिश्तेदार की शिकायत पर उपनिरीक्षक के खिलाफ जांच शुरू की गयी थी।

प्रमुख खबरें

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara