Tri-service drill के दौरान तीनों सेनाओं के जवानों को 9000 फीट ऊंचाई पर छोड़ा गया, फिर जो हुआ उसने दुश्मन को हिला दिया

mega tri service exercise

तीनों सेनाओं के इस अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर ने बर्फ से ढंके क्षेत्रों में काम करने वाली टुकड़ी को 9,000 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई पर छोड़ा। इस टुकड़ी में इंफैंट्री, विशेष बल और भारतीय नौसेना के मारकोस के सैनिक भी शामिल थे।

श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कोर ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर पर प्रशिक्षण अभ्यास किया। कश्मीर में यह भारतीय वायुसेना, नौसेना और थलसेना का संयुक्त अभ्यास था। इस अभ्यास का आयोजन हवाई रक्षा क्षमता और अन्य क्षमताओं को जांचने तथा सेना की तीनों शाखाओं के बीच तालमेल को परखने के लिए किया गया था। इस अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर ने बर्फ से ढंके क्षेत्रों में काम करने वाली टुकड़ी को 9,000 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई पर छोड़ा। इस टुकड़ी में इंफैंट्री, विशेष बल और भारतीय नौसेना के मारकोस के सैनिक भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर और गुलमर्ग में शून्य से नीचे तापमान का मजा लेने पहुँच रहे देशभर से पर्यटक

शोपियां में आतंकी ढेर

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को शोपियां के चक-ए-चोलान गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने गांव की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

इसे भी पढ़ें: किसानों की तरह, जम्मू कश्मीर के लोगों को भी ‘बलिदान’ करना होगा: फारुक अब्दुल्ला

कश्मीर में आये लाखों प्रवासी पक्षी

अब बात करते हैं पक्षियों की। कश्मीर के मनमोहक मौसम का मजा लेने के लिए सिर्फ सैलानी ही नहीं बल्कि विदेशी पक्षी भी आ रहे हैं। इस समय घाटी चार लाख से अधिक प्रवासी पक्षियों से भर गयी है। डल, वुल्लर, छतलाम और होकरसर समेत वादी के तमाम वेटलैंड में इन्हें सुबह-शाम मस्ती करते देखा जा सकता है। सुबह जब यह सैर के लिए निकलते हैं या फिर लौटते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे इन्होंने आस्मां पर कब्जा कर लिया है। इन पक्षियों की चहचहाहट से पूरा इलाका गूंज उठता है। इन प्रवासी पक्षियों की देखभाल और सुरक्षा का जिम्मा वन्य जीव विभाग और स्थानीय पर्यावरणविदों ने संभाला हुआ है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इन लोगों से बात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़